श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा श्रीमान आदित्य लंगेह के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर यात्रियो की सुरक्षा व गुम हुये सामान को वापस दिलाने के क्रम में आज दिनांक 27/03/24 को एक व्यक्ति भगवान लाल पुत्र जमुना लाला नि0 ग्राम बैधनाथ जिला देवघर झारखण्ड मो0 9801756347 के बुकिंग हाँल मे टिकिट लेते समय गिरे 40,000/- रुपये गिर गये। जिसकी सूचना डयूटी में लगे कर्मचारियों को दी गयी तत्काल घटना का संज्ञान लिया गया। को हैड का0 ताहिर इस्लाम व है0का0 सुधीर कुमार द्वारा ढूढकर वापिस दिए गये अपने रुपये प्राप्त कर रोते चेहरे पर मुस्कुराहट वापिस लोट आई व पुलिस को धन्यवाद दिया। दोनों ड्यूटी में लगे कर्मचारियों के कार्य की बहुत सराहना की गयी।
*बरामद व सहयोग करने वाली टीम-*
1.थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआरपी मथुरा जं0
2-उ0नि0श्री सोनू शर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं0
3.है0का0 ताहिर इस्लाम थाना जीआरपी मथुरा जं0
4.है0का0 सुधीर कुमार थाना जीआरपी मथुरा जं0