मऊरानीपुर। तहसील क्षेत्र के ग्रामों के लिए शासन स्तर से चयनित सरकारी सस्ते गले की दुकान का संचालन करने वाले राशन वितरकों ने मंगलवार को एकत्र होकर संगठन के तहसील अध्यक्ष सुदर्शन सिंह राजावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी मऊरानीपुर एवं जिला पूर्ति अधिकारी के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि हम समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं नगर के राशन विक्रेताओं को वर्तमान में शासन स्तर से शुरू की गई
नई राशन वितरण प्रणाली के चलते बेहद परेशानी के साथ ही तमाम प्रकार की समस्यायें का सामना करना पड़ रहा है। वही राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न सामग्री को हम लोगों के यहां नही पहुंचाई जा रही है जहां पर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों खुली हुई है। मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के समस्त राशन विक्रेताओं का कहना है कि जो ई-पॉस मशीन एवं तौल कांटा दिया गया है उसमें सर्वर नही आने से कार्ड धारकों को समय से खाद्यान्न का वितरण नही हो पा रहा है। जबकि 15 मार्च से राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया है। जिससे दुकान पर कार्ड धारक आ रहे है लेकिन सर्वर नही जाने से पूरे दिन कोई काम नही हो पा रहा है। जिससे कार्डधारकों द्वारा गालियां देने के अलावा अपमानित करते हुए धमकाते भी है। जिससे सर्वर की सही व्यवस्था 15 से 29 मार्च तक हर हाल में सही तरीके से बनायी रखी जाय। वही जो राशन विक्रेता बुजुर्ग है जिससे उनके फिंगर मशीन में नहीं आते है। जबकि मशीन को ओपिन करने के लिये फिंगर की आवश्यकता होती है जो आते ही नही है जिससे राशन विक्रेताओं का फिंगर सिस्टम बन्द करके ओटीपी की सुचारू रूप से व्यवस्था की जाये। शासन स्तर से दुकान तक राशन खाद्यान्न पहुँचाने के लिये सिंगल स्टेप डोर डिलेवरी की सुविधा की गई है। जिससे लागू हुये 1 वर्ष से ज्यादा का समय भी हो चुका है। लेकिन ठेकेदार द्वारा राशन खाद्यान्न दुकान तक नही भेजा जा रहा है। जिससे सभी विक्रेताओं को मऊरानीपुर स्थित धर्म कांटे पर ट्रक का बजन कर दिया जाता है और वही से माल उठाने के लिये मजबूर किया जाता है। जब इसकी शिकायत अधिकारियों से की जाती है तो यह भी हमें वांछित सहयोग नही करते है। जबकि शासन से फ्री व्यवस्था के अनुसार राशन खाद्यान्न को दुकान पर उपलब्ध कराने की है लेकिन ठेकेदार द्वारा हीलाहवाली की जाती है जिससे उस पर कानून कार्यवाही की जाय। जबकि हम सभी राशन विक्रेताओं को राशन वितरण का जो कमीशन मिलता है वही हमारे परिवार का जीवकोपार्जन का एक मात्र साधन है जो भी समय से नही दिया जाता है जिससे प्रतिमाह कमीशन दिया जाये। और जनवरी, फरवरी महीना का भी कमीशन जो अभी तक हम लोगों को अभी तक नही मिला है उसे दिलाया जाये। राशन वितरकों को जो मशीन उपलब्ध करायी गई है उनको सही कराने के लिए 4 इंजीनियरों की व्यवस्था की गई।
मशीन खराब हो जाने आदि दिक्कतों की शिकायतों करने के बावजूद भी इंजीनियर समस्या का समाधान समय से नही करने के अलावा फोन भी रिसीव नही करते है। जिससे मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के लिए तैनात इंजीनियरों से समस्त दुकानदार परेशान हो गए है जिससे इन को हटाकर नयी तैनाती की जाय। ज्ञापन में ग्राम घाटकोटरा के राशन विक्रेता सुदर्शन सिंह, संतोष कुमार, रामकुमार पटेल बसरिया, बृजकुंअर कुशवाहा भदरवारा, महन्तराम पटेल, सुमित कुमार, मनोज मिश्रा, प्रमोद पाठक भानपुरा, कल्लू कुशवाहा हरपुरा, गुड्डी देवी, अनन्तराम भण्डरा, खचोरेलाल नयागांव, रामसेवक श्रीवास, जगदीश, हरनारान सहित दर्जनों राशन वितरकों के हस्ताक्षर है।