छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- मोरगा हसदेव नदी के समीप गड्ढे मे गिरी बस, बस खड़ी करके सभी यात्रि कर रहे थे भोजन, कोई हानि नहीं।
अयोध्या से लौटने के बाद मोरगा हसदेव नदी के समीप एक यात्री बस भोजन करने के लिए रुके हुए थे, जहा ड्राइवर ने बस का हेंड ब्रेक नहीं लगाया था जिसके कारण बस पीछे चलते हुए गड्ढे मे जा गिरी, घटना के वक्त कोई भी यात्री बस मे सवार नहीं थे जहा एक बड़ा हादसा होने से बच गया,
मोरगा पुलिस मौके पर पहुंची जहा बस को क्रेन के मदद गड्ढे से बाहर निकाला गया, फिलहाल बस के निचले हिस्से मे थोड़ा नुकसान हुआ हैँ। ड्राइवर समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।