छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपूत
स्लग :- पाली महोत्सव का गोंडवाना पार्टी द्वारा विरोध पाली sdm को सौपे ज्ञापन
पाली ब्लॉक में महाशिवरात्रि के अवसर पर होने जा रहे 7 और 8 मार्च को दो दिवसीय पाली महोत्सव का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विरोध किया है। पार्टी के अध्यक्ष ने इस संबंध में पाली एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि इस आयोजन के संबंध में तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को कोई जानकारी नहीं दी गई है और यह उनकी उपेक्षा है, इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा पाली महोत्सव का विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन मे शांति पूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन करने के लिए शासन से विषेस शहयोग प्रदान करने कई अपील कई हैँ, वही इस विरोध मे शासन प्रसासन के सहयोग ना होने की स्थिति मे अगर कुछ नुकसान होता हैँ तो इसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार होने की बात कही गई।