छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- 6 वर्ष कि मासूम से रेप, ग्राम खिट्टी निवासी आरोपी अमोल खलखो गिरफ्तार, मोरगा चौकी का मामला।
दिनांक 08.04.2024 को चौकी मोरगा क्षेत्रांतर्गत के प्रार्थी द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03.04. 2024 को उसकी 06 वर्ष की नाबालिक लड़की को आरोपी अमोल खलखो के द्वारा सूने निर्माणाधीन मकान में ले जाकर जबरदस्ती बलात्कार किया है तथा किसी को कुछ बताने पर जान से मार देने की धमकी दिया है। घटना के बाद से पीड़िता गुमशुम रहती थी, खेलने एवं पढ़ाई करने नहीं जाती थी, घर में सोई रहती थी दिनांक 07.04.2024 को काफी प्यार के बाद अपने माता पिता को घटना के बारे में बताने पर प्रार्थी द्वारा चौकी मोरगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, उपरोक्त अपराध धारा का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी को देखकर उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यू.बी.एस चौहान व नेहा वर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी बांगो उप निरीक्षक लक्ष्मण खुटे एवं चौकी प्रभारी मोरगा उप निरीक्षक नवीन पटेल जो वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशों पर तत्काल आरोपी की पतासाजी किया गया आरोपी को प्रथम सूचना पत्र दर्ज होने का भनक लग जाने से जंगल में फरार हो गया था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा पूछताछ पर जुर्म घटित करना स्वीकार किया। मामला अजमानतीय होने से आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड भेजने में उप निरीक्षक नवीन पटेल चौकी प्रभारी मोरगा, सउनि समेदास खाण्डेकर, आरक्षक देवेन्द्र पैकरा, सरजीत सिंह, शिव चौहान, म.आर. जीवन्ती लकड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।