उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए चुनावों में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी : NN81

Notification

×

Iklan

उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए चुनावों में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी : NN81

14/04/2024 | April 14, 2024 Last Updated 2024-04-14T05:37:47Z
    Share on

 उत्तर प्रदेश के चुनाव आयोग ने निर्देश जारी करते हुए चुनावों में ड्यूटी करने वाले सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है.


आयोग के निर्देश के अनुसार, पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनकी समस्या को देखते हुए दोनों में किसी एक की चुनाव में ड्यूटी लगेगी. इसके लिए उन्हें अपने जिले के निर्वाचन अधिकारी की प्रार्थना पत्र देना होगा.लोकसभा चुनाव 2024 में सरकार कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर निर्देश जारी किया है. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय ने ये निर्देश जारी किया है. निर्देश में कहा गया है कि पति-पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो दोनों चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे, उनमें से किसी एक की ही लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगेगी. इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रार्थना पत्र देना होगा और इस आधार पर जिला निर्वाचन अधिकारी ही दंपत्तियों में से किसी एक को ड्यूटी से मुक्त करने का फैसला लेंगे.

चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश के कार्यालय के अनुसार, यदि पति/पत्नी दोनों सरकारी सेवा में हैं तो उनकी समस्या को देखते हुए दोनों में से किसी एक को प्रार्थना पत्र के आधार पर चुनाव ड्यूटी से मुक्ति किए जाने के बारे में पहले की तरह समस्त जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया गया है.

संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर