छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- महिला एवं बाल विकास व आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओ द्वारा दिवार लेखन कर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान। 7 मई को होने वाले मतदान मे सत प्रतिशत वोट करने कि जा रहि अपील।
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी, sdm पोड़ी उपरोड़ा के निर्देशन मे लोक सभा चुनाव मे सत प्रतिशत वोट हो इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड सभी क्षेत्रो मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा।
इसी कड़ी मे आज पोड़ी विकास खंड के अन्तिम छोर मे स्थित पसान तहसील के कई ग्रामो मे महिला एवं बाल विकास स्टाफ व आँगनबाडी कार्यकर्ताओ के द्वारा दिवार लेखन कर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा, दिवार लेखन मे रोचक व मनमोहक स्लोगन लिखी जा रहि, ग्राम कारीमाटी, अडसरा, पसान, रामपुर मे रैली निकाली गई वही कार्यकर्ताओ समेत ग्राम कि महिलाओ के साथ शपथ लेकर 7 मई को होने वाले मतदान मे सभी को भाग लेने कि अपील कि गई।