नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी। न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
9399424203
गेहूं की खरीदी को लेकर किसान प्रशासन हुए आमने सामने
किसानों में आक्रोस किया नारे बाजे जाने क्या कहा किसानों ने
एंकर - नैनपुर - जैसा की कुछ दिनों से किसानों का विरोध गेहूं की खरीदी को लेकर किया जा रहा है।मंडी में खरीदी केंद्र में अमानक बता कर गेंहू की खरी नहीं को जा रही है ऐसा किसानों का कहना है।उसी कड़ी में आज सुबह से ही कृषि मंडी नैनपुर के निवारी पंचायत में अधिकारियों पुलिस बल ,अपर कलेक्टर, एसडीओ ओ पी, एस डी एम,तहसीलदार,खरीदी अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा किसान अपनी मांगों पर अड़े रहे।अधिकारियों द्वारा साफ शब्दों में कहा गया की ऊपर से दिशानिर्देश जारी हुए हैं गेहूं के मानक को लेकर हम उसमे कुछ भी नहीं कर सकते। तो वहीं किसानों ने प्रशासन के विरुद्ध नारे बाजे करते हुए आगामी 19/4/2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की बात कही।जिस पर किसान नेता भारत कृषक समाज के बैनर तले इस किसान हित की लड़ाई को लड़ने के लिए काम कसकर खड़े दिखे अब देखना हे सरकार प्रशासन खिरीदी को लेकर आगे क्या कदम उठाए आइए जानते हैं किसानों की जीवन से।
वाइट - 1- ठाकुर रावेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष भारत कृषक समाज मंडला
2- अविनाश सिंह तहसील अध्यक्ष भारत कृषक समाज नैनपुर