बढ़ती गर्मी में लोगों को प्याऊ से मिलेगी राहत : NN81

Notification

×

Iklan

बढ़ती गर्मी में लोगों को प्याऊ से मिलेगी राहत : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T15:28:35Z
    Share on

 नैनपुर/मंडला

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


*बढ़ती गर्मी में लोगों को प्याऊ से* *मिलेगी राहत* 


हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति ने शहर में शुरू किया प्याऊ 



नैनपुर - बढ़ती गर्मी को देखते हुए नर सेवा नारायण सेवा के कथन को चरितार्थ करते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति कटनी शाखा मंडला के द्वारा शहर के व्यस्ततम क्षेत्र चिलमन चौक के पास, बस स्टैंड रोड में हरे माधव प्याऊ चालू किया गया, जिसमें आम नागरिकों एवं राहगीरों को शीतल पेय की सुविधा मिल सके, समिति की ओर से आने वाले दिनों में शहर में और भी जगह जहां लोगों का आवागमन अधिक है वहां प्याऊ खोलने की योजना है जिससे राहगीरों को शीतल जल की सुविधा मिल सकेगी,प्याऊ के विधिवत शुभारंभ में समिति शाखा मंडला के द्वारा पूजन अर्चन किया गया,इस अवसर पर समिति के सदस्यगण मौजूद रहे और सभी का यथा संभव सहयोग रहा।