भीषण सड़क हादसे मैं दो सगे भाइयों की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

भीषण सड़क हादसे मैं दो सगे भाइयों की मौत : NN81

16/04/2024 | अप्रैल 16, 2024 Last Updated 2024-04-16T08:43:41Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 विदिशा

 15/4/24


स्लगन : भीषण सड़क हादसे मैं दो सगे भाइयों की मौत।



मध्यप्रदेश के विदिशा में भीषण सड़क हादसा, अनाज बेचने वेयरहाउस पर खड़े ट्रैक्टर को ट्रक ने मारी टक्कर दो किसानो की मौके पर मौत लगभग तीन किसान गंभीर घायल विदिशा में देर रात लगभग 3 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें दो किसानो की मौके पर ही मौत हो गई वही तीन किसान गंभीर रूप से घायल होने के चलते उपचार हेतु रेफर किए गए हैं।

घटना की जानकारी देते हुए त्योंदा थाना प्रभारी एमएल भाटी ने बताया कि थाना अंतर्गत बागरोद चौराहे के नजदीक संस्कार वेयरहाउस पर रात करीब 3:00 बजे सागर की तरफ से आ रहे एक ट्राले ने वेयरहाउस पर अपना अनाज बेचने आए ग्राम ढोलबाज के किसानों की ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्राली ट्रैक्टर के ऊपर हो गई और ट्रॉली ट्रैक्टर के नीचे दबकर दो सगे भाई रवि कुर्मी एव कृष्णकांत कुर्मी निवासी ढोलवाज का दुखद निधन हो गया।वही ट्रैक्टर ट्राली के नीचे तीन अन्य लोग दबे हुए थे जिन्हें जेसीबी की मदद से बगरोट चौकी प्रभारी ने निकलवा कर उपचार हेतु त्यौंदा भेजा गया उपरोक्त ट्रक चालक एवं परिचालक दोनों मौके से फरार हो गए।