*ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग समाचार*
*लोकसभा निर्वाचन-2024*
*ई.व्ही.एम./वीवी पैट मशीन का किया गया प्रथम रेण्डमाईजेशन*
दुर्ग, 08 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 07 दुर्ग के लिए विधानसभाओं में उपयोग होने वाले ई.व्ही.एम. का प्रथम रेण्डमाईजेशन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की मौजूदगी में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किया गया। जिले में उपलब्ध ई.व्ही.एम. बी.यू-3102, सी.यू-1875 एवं वीवी-पैट 2012 उपलब्ध है, जिसमें से प्रशिक्षण एवं जागरूकता हेतु बी.यू-100, सी.यू-100 एवं वीवी-पैट 100 पृथक किया गया है।
जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1385 मतदान केंद्र बनाए गए है, जिनमें विधानसभा क्षेत्र पाटन में 246 मतदान केंद्र, विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण में 230, विधानसभा क्षेत्र दुर्ग शहर में 224, विधानसभा क्षेत्र भिलाई नगर में 169, विधानसभा क्षेत्र वैशाली नगर में 256 एवं विधानसभा क्षेत्र अहिवारा में 260 मतदान केंद्र शामिल है। रेण्डमाईजेशन पश्चात् जिले में अतिरिक्त ई.व्ही.एम. की संख्या बी.यू-1342, सी.यू-115 एवं वीवी पैट 114 सुरक्षित रखी जाएगी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे एवं अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, संयुक्त कलेक्टर हरवंश सिंह मिरी, डिप्टी कलेक्टर लवकेश कुमार ध्रुव, ए.आर.ओ. सोनल डेविड, दीपक निकुंज, मुकेश रावटे, महेश गुप्ता, समाज कल्याण उपसंचालक अमित परिहार सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।