युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा की टीम घर घर जा कर कर रहि जनसंपर्क : NN81

Notification

×

Iklan

युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा की टीम घर घर जा कर कर रहि जनसंपर्क : NN81

21/04/2024 | April 21, 2024 Last Updated 2024-04-21T05:40:27Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा की टीम घर घर जा कर कर रहि जनसंपर्क, भाजपा शासन मे बढ़ी महंगाई बेरोजगारी अन्याय के मुद्दों को लेकर जनताओं को कर रहे जागरूक। 



पिछली लोक सभा कि बात करें तो भाजपा के अथक प्रयास के बावजूद सफलता नहीं मिली थी, वही कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था, कांग्रेस को सफलता पूर्वक विजयी बनाने युवा कांग्रेस मैदान पर चुनावी जंग मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे।


दरसल कोरबा लोकसभा में 7 मई को मतदान होना है, समय कम है वही पाली तानाखार में युवा कांग्रेस पूरा दम झोंकती नजर आ रहि है,युवा कांग्रेस विधानसभा पाली तानाखार के अध्यक्ष अंकित पाल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस की पूरी टीम ग्राम पंचायत कोड़ा में सैकड़ों लोगो साथ जन चौपाल लगा कर कांग्रेस की योजना के बारे में बताया साथ ही घर घर जाकर लोगो से संपर्क किया,भाजपा शासन मे बढ़ रहि महंगाई बेरोजगारी भरस्टाचार व अन्याय कि जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्षना महंत के लिए वोट कि अपील कि गई। इस कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा, महासचिव सुरेंद्र पोर्ते,पोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सूरज यादव उपस्थित रहे। 


अंकित पाल ने जनताओं से कहा कि कांग्रेस पार्टी ने रोजगार गारंटी में कार्य करने वालो को दुगना भत्ता देने का वादा किया है, हमारी पार्टी 400 रु प्रति हाजरी प्रदान करेगी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दुगना वेतन प्रदान किया जाएगा,10 साल से बीजेपी ने केवल लोगो को लुटा है और परेशान किया है,बीजेपी सरकार ने मंगाई बढ़ा दी है,आम जनता इस सरकार से नाराज है विधानसभा उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा ने ग्रामीणो को जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब महिलाओं को प्रति वर्ष 1लाख देने के गारंटी दी है, हमारी पार्टी प्रति माह महिलाओं को 8333 रू देगी, हमारी सरकार ने महिलाओं के बारे में सोचा है। वही ब्लाक अध्यक्ष सूरज यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के मेनिफेस्टो में बच्चे के जन्म से लेकर बुढ़ापे तक की योजना है,स्वामी आत्मानंद में गरीब का बचा पढ़ रहा है,आज गरीब के बच्चे भी इंग्लिश में बात करते है,कांग्रेस पार्टी लोगो को पढ़ा कर सक्षम बनाना चाहती है,बीजेपी बच्चो को पकौड़ा बेचवाना चाहती है



मुख्य तौर पर कोरबा लोकसभा चुनाव त्रिकोणी श्रृंखलाओ कि जंग है, भाजपा मोदी कि गारंटी के मुद्दों को लेकर चुनावी मैदान मे उत्तरी है तो गोंगपा जल जंगल जमीन के मुद्दों को बता रहे, वही कांग्रेस ने इस बार सभी पार्टीयों के घोसणा पत्रों पर भारी नजर आ रहि है क्युकी महंगाई, बेरोजगारी, व गरीब महिलाओ के उत्थान से लेकर किसानो के हित पर जोर देती नजर आ रहि है।