जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
गंजबासौदा
20 /4/24
हैडिंग----- राजस्व विभाग बासौदा के कर्मचारी नहीं मानते मुख्यमंत्री का आदेश।
गंजबासौदा मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि मध्य प्रदेश में नामांतरण ऑटोमेटिक हो जाएगा और आम जनता को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा व ऑनलाइन नामांतरण हो जाएगा लेकिन यह तो सिर्फ कागज तक सीमित रहा पटवारी ऑनलाइन आवेदन नहीं मानते पटवारी का कहना रहता है कि नामांतरण करना होगा तहसीलदार के बाबू बोलते हैं नामांतरण के कागज जमा करो और शपथ पत्र लगाओ रजिस्ट्री लगाओ और सब कुछ लगा है तो आवेदन अधूरा है ऐसा कह दिया जाता है आम नागरिक पटवारी के चक्कर लगाते हैं लेकिन उनका काम नहीं होता।