पत्नी ने पति पर किया कुल्हाड़ी से वार : NN81

Notification

×

Iklan

पत्नी ने पति पर किया कुल्हाड़ी से वार : NN81

10/04/2024 | अप्रैल 10, 2024 Last Updated 2024-04-10T07:02:50Z
    Share on

 पत्नी ने पति पर किया कुल्हाड़ी से वार, पति ने जान की जोखिम से बाल बाल बच्चा,आरोपी पत्नी के ऊपर घटना के ग्यारह-बारह दिन बाद भी कोई कानूनी कार्रवाई का असर देखने को नहीं मिला।



दरअसल पूरा मामला बलरामपुर जिला के त्रिकुंड थाना अंतर्गत डिण्डो चौकी का है जहाँ ग्राम पंचायत महादेवपुर (खूटरापारा) में दिनांक 28/03/2024  दिन गुरुवार समय 11:00AM को रामसूरत यादव पिता लक्षण यादव के साथ यह घटना हुई है। रामसूरत यादव अपने घर पर ही खेतीबाड़ी का कार्य कर के घर आये और थके होने के कारण फोन चलते गहरे नींद में सो गया जिसके बाद उसके के पत्नी आरती यादव के द्वारा कमरा बंद कर अपने पति पर ही अचानक कुलहाड़ी से वार कर दी।कुलहाड़ी से वार करने के बाद  रामसूरत के द्वारा जान बचाने की आवाज आया जिससे बाद घर परिवार वाले लोग भी अपने कमरे में अराम कर रहे थे जैसे ही आवाज आई तो देखने गये तो  कमरा बंद था खिलाड़ी से देखने के बाद परिवार वाले लोगों ने उसे डांटकर आवाज दी तो आरती ने डर गई तत्पश्चात रामसूरत ने दरवाजा खोला जिसके बाद परिजनों रामसूरत के हालत देख कर चौक गए। रामसूरत के परिजनों नें तुरंत पिकअप वाहन कर इलाज के लिए वाड्रफनगर हास्पिटल गये।


रामसूरत को मिला नया जीवन दान- पत्नी ने पति के ऊपर किया बाड़ी हमला पर, एक कहावत है कि- जाको राखे साइयाँ, मारि न सक्कै कोय । बाल न बाँका करि सकै, जो जग बैरी होय ॥ भाव यह है की जिसकी रक्षा ईश्वर करता है,उसका कोई विनाश नही कर सकता। सम्पूर्ण सँसार की सृष्टि ईश्वर ने की और ईश्वर के इच्छा के बिना तो पत्ता नही हिलता फिर कोई किसी को मार कैसे सकता है ?



लड़का वाले ने  लड़की को सौंपा उसके परिजनों को ससुराल से पहुंची मायके घटनाक्रम के दिन ही।


कुलहाड़ी से वार करने पर कटने का स्थान- 1.गलफड़ में गहरी कटा हुआ जख्म जिससे दो -चार दांते टूट गया है।

2.पिछे गर्दन में कटा हुआ।

3,हाथ में कटा हुआ।


घटना के बाद रामसूरत एवं परिजनों ने कराई रिपोर्ट दर्ज डिण्डो चौकी में- रामसूरत के द्वारा 02/04/2024 को डिण्डो चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया।जिससे पुलिस वाले ने संज्ञान में लेते हुए धारा-323, 506,      भा.द.पि. के तहत एफआईआर दर्ज कर MLC जाँच कराने के बाद उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।


मेडिकल जांच कराने के बाद भी कर्यवाही करने में हो रही है देर- पिडित युवक के द्वारा दिनांक-02/04/2024 को कराया था रिपोर्ट दर्ज पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है।चौकी प्रभारी से जब बात की गई तो बताये की मेडिकल जांच हो गई है लेकिन डॉक्टर ने खुलासा नहीं किया है अभी छुट्टी में हैं। तीन दिवस की छुट्टी के बाद आयेंगे तो खुलासा करेंगे तब कार्रवाई किया जायेगा।


कानून व्यवस्था की घोर लपरवाही देखने को मिल रहा है-

  घटना के अंजाम देने के ग्यारह-बारह दिन बाद भी अभी तक आरोपी पत्नी के ऊपर कोई कडी़ कर्यवाही नहीं किया गया।