सफाई मित्र द्वारा किया गया जल मंदिर का शुभारंभ
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
धार। संत श्री गाडगे सेवा समिति रजक समाज द्वारा जल मंदिर का शुभारंभ संत श्री गाडगे चौराहा पर मोहन टाकीज पर किया गया जिसका शुभारंभ सफाई मित्र द्वारा किया गया समिति के अध्यक्ष कालीचरण सोनवानियां द्वारा बताया गया है कि समिति जल मंदिर का निर्माण शहर के प्रमुख स्थान पर लगातार कहीं वर्षों से करते आ रहे हैं जिससे भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में अधिक लोगों को स्वच्छ शीतल पानी में से राहत मिल पाती है मानव सेवा माधव सेवा के लक्ष्य से इसका उद्देश्य जनमानस को भीषण गर्मी में शीतल जल की सुविधा प्रदान करना है इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ स्थानीय महा अनुभव सहित अन्य लोक उपस्थित थे ऐसे तो कहीं वर्षों से जल मंदिर की सेवाएं कार्य समाज दे रहा है धार जिले के अन्य बाहर के लोग इसकी सराहना की गई