खबर: शराब के नशे में एक युवक ने अपनी गर्दन पार्क में लगी बेंच में फंसा ली, पुलिस ने किया रेस्क्यू।
कानपुर के रामलीला पार्क में शराब के नशे में एक युवक की गर्दन पार्क में लगी बेंच के बीच के गैप में ही अटक गई। उसे इसके बाद इतना अधिक दर्द होने लगा कि वो जोर-जोर से चीखने लगा। कई लोग भी वहां जमा हो गए।
अच्छी बात ये रही कि वहीं पर दो सतर्क पुलिसकर्मी थे जो उसके रेस्क्यू के लिए तुरंत पार्क पहुंच गए। उनका कहना है कि युवक शराब के नशे में था और नींद में करवट लेने के दौरान बेंच के बीच की जगह में उसकी गर्दन फंस गई। उन्हें रात में फोन करके किसी ने बताया था कि एक शख्स की गर्दन अटक गई है। वो जैसे ही पार्क में पहुंचे उन्हें जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी।पुलिस ने पहले किसी तरह उसे शांत किया और सही-सलामत निकालने का भरोसा दिया। फिर उसे धीरे-धीरे रेस्क्यू किया गया और शख्स को राहत मिली। काफी प्रयास के बाद कानपुर पुलिस और आम लोगों की सूझबूझ के बाद शख्स को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।
थाना स्वरूपनगर अन्तर्गत रामलीला पार्क में एक व्यक्ति की गर्दन पार्क में लगाई गई बेंच में बुरी तरीके से फंस जाने से जान जोखिम की सूचना रात्रि करीब 01:00 बजे मिली। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी बेनाझाबर उप निरीक्षक श्री कविन्द्र खटाना , प्रशिक्षु उप निरीक्षक व आरक्षी चित्र कुमार द्वारा पार्क में पहुंचकर पीड़ित को ढांढस देते हुए उसकी फंसी हुई गर्दन को अत्यन्त सूझ-बूझ से धैर्यपूर्वक सकुशल बाहर निकाल कर पीड़ित का उपचार भी कराया गया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर