ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग। समाचार
लोकसभा दुर्ग में भाजपा के वरिष्ट नेताओ द्वारा मंडल के शक्ति केंद्रों बूथ अध्यक्ष की बैठक लेकर प्रचार प्रसार की रणनीति एवम लक्ष्य निर्धारित किए जाने संबंध में आज बोरी मण्डल के लिटिया शक्ति केंद्र में बूथ अध्यक्ष की बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में लोकसभा चुनाव के सम्बंध बूथ लेवल मैनेजमेंट के संदर्भ में सविस्तार चर्चा हुआ।
एवं एक लक्ष्य निर्धारित किया।बैठक में मुख्यरूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल जी,जिला भाजपा मंत्री पवन शर्मा जी,बोरी मण्डल अध्यक्ष कृष्णा पटेल जी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष नवीन जैम जी,महामंत्री जोहन वर्मा जी,पूर्व अध्यक्ष अजय उमरे,जिला लोधी समाज अध्यक्ष बनऊ बर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश पटेल,प्रवक्ता सूरज देशमुख, तोरण डह रिया,जलेश्वर वर्मा,खिलावन साहू,शुभम मानिक पूरी एवं बूथ अध्यक्ष सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे