गायत्री नगर में गूंजे भगवान के ऋषभदेव के जयकारे : NN81

Notification

×

Iklan

गायत्री नगर में गूंजे भगवान के ऋषभदेव के जयकारे : NN81

03/04/2024 | April 03, 2024 Last Updated 2024-04-03T15:34:12Z
    Share on

 गायत्री नगर में गूंजे भगवान के ऋषभदेव के जयकारे ----

*

प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव जयंती* 

पर *


ऋषभदेव जन्म भूमि अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ का गायत्री  नगर में हुआ भव्य प्रवर्तन* 

 

 मनावर धार से हर्ष पाटीदार  की रिपोर्ट-



धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की जन्म जयंती के पावन अवसर पर पांच जैन तीर्थंकरों की पावन जन्मभूमि शाश्वत तीर्थ अयोध्या के विकास एवं पूरे देश में जन-जन की आस्था के लिए परम पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी की प्रेरणा से प्रवर्तित अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ 3 अप्रैल बुधवार को गायत्री नगर , महारानी फार्म, दिगंबर जैन मंदिर में आगमन होने पर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश छाबड़ा  उपाध्यक्ष अरुण शाह, मंत्री राजेश बोहरा, कोषाध्यक्ष राकेश, छावड़ा,  संयुक्त मंत्री मुकेश  सोगानी आदि पदाधिकारियों ने रथ का आगवानी कर भव्य स्वागत किया

इस मौके पर धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें सारस मल- पदम झांझरी परिवार सोधर्म इन्द्र बने  ,कुबेर इंद्र संतोष कांता बास्खो वाले परिवार ,आरती का सौभाग्य विजय -रेखा सोगानी परिवार एवं पालना झुलाने का सौभाग्य रिखब- मधु पांडया परिवार को मिला।

 इस अवसर पर अयोध्या में एक प्रतिमा जी विराजमान करवाने का सौभाग्य आलोक अरुण, प्रमिला ज्योति शाह परिवार को मिला, सभी का स्वागत अयोध्या तीर्थ प्रभावना रथ आयोजन समिति की ओर से किया गया उक्त जानकारी राजस्थान रथ प्रवर्तक संयोजक उदय भान जैन ने दी ।