उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर मेला लगाने की अनुमति निरस्त करें, खिलाड़ी व विधार्थियों ने ज्ञापन सौंपा ।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा। नगर के पुराने बस स्टैंड के समीप स्थित उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान पर मेला लगाने की अनुमति देने का खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों ने विरोध करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों की अनुपस्थिति के चलते कानूनगो प्रदीप जायसवाल को एसडीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया की युवाओं को खेलकूद हेतु नगर में मात्र दो खेल मैदान है। एक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दूसरा सुभाष ग्राउंड है। जिस पर आष्टा की खेल प्रतिभाएं अपना अभ्यास करती है। नगर पालिका परिषद द्वारा उक्त सुभाष ग्राउंड पर मेले की अनुमति दी गई है। ऐसे में खिलाड़ी फुटबाल, क्रिकेट के खेल से वंचित रहेंगे।इन ग्राउंड पर सुबह के समय नगर के वृद्धजन, युवा वर्ग आदि मॉर्निंग बाक भी करते हैं। उक्त खेल मैदान उत्कृष्ट विद्यालय का है,नगर पालिका द्वारा अनुमति देना किस बात का सूचक है। खिलाड़ियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त अनुमति को निरस्त कराएं। इस संबंध में जब उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद सितवत खान से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है और न ही हमारे से अनुमति मांगी है।