*कार्यवाही के पश्चात भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद प्रशासनिक अधिकारी बेबस और लाचार*
*गुरुर वन परिक्षेत्र के रास्ते से निकल रहा अवैध रेत गाड़ियां*
लोकेशन,,, गुरुर(बालोद)
संवाददाता,,, पूनम साहू
गुरुर ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसा ग्राम भैंस मुंडी में इन दिनों रेत का अवैध उत्खनन का कार्य जोरो से जारी है कुछ समय पूर्व गुरुर तहसीलदार एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई से महानदी के तट पर बसे ग्राम पोन्ड एवं भैंस मुंडी रेत खदान पर कार्रवाई की गई थी पश्चात इसके माइनिंग विभाग की तरफ से भी कार्रवाई की गई थी जिसमें एक चैन माउंटेन एवं दो हाईवे वाहनों पर कार्रवाई हुई थी कार्रवाई के पश्चात भी क्षेत्र में अवैद्य खनन का कार्य बेरोक-टोक जारी है धमतरी एवं कांकेर जिला सीमा से लगे हुए एवं बालोद के अंतिम छोर होने की वजह से प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं जाता मीडिया के माध्यम से अधिकारियों को जब सूचित किया जाता है तो उनका कहना है कि सूचना मिलने के पश्चात कार्रवाई की जाती है क्योंकि लोकसभा चुनाव अभी सर पर है इसीलिए स्टाफ की कमी होने की वजह से तत्काल कार्रवाई करना संभव नहीं है आप इसकी सूचना तहसीलदार को दे सकते हैं तहसीलदार को फोन लगाने पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं आता इससे कहीं ना कहीं यह स्पष्ट होता है की प्रशासन का दबाव उन पर नहीं है जिसका रेत माफिया फायदा उठा रहे हैं और सूत्रों के अनुसार माने तो कहीं न कही अधिकारियों के मिलीभगत की संदेह व्यक्त करता है।