साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी की साहू समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
तेलिक साहू समाज की आराध्य देवी भक्त शिरोमणि मां कर्मा देवी जी के 1008 वे जन्म जयंती महोत्सव को साहू समाज ने बड़े ही धूमधाम से मनाया स्थानीय साहू मैरिज गार्डन पर सभी समाज बंधुओ ने एकत्रित होकर मां कर्मा देवी के जन्मोत्सव पर आपस में बधाई और शुभकामनाएं दी और माता जी की पूजन कर एक शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जिसमे माता कर्मा जी का भव्य सजा हुआ रथ आकर्षण का केंद्र रहा जिसमे मां कर्मा जी का चित्र और लड्डू गोपाल जी विराज मान रहे जिनका समाज और अन्य संस्थाओं द्वारा जगह जगह पूजन कर पुष्पहारों से स्वागत किया ।।
शोभायात्रा में पुरुष महिलाए और बच्चे नृत्य करते हुए आनंद लेते हुए चल रहे थे शोभायात्रा का समापन पुनःसाहू मैरिज गार्डन पर हुआ जहां पर माता जी का पूजन अर्चन हवन इत्यादि संपन्न हुए तत् पश्चात भोजन प्रसादी वितरण हुआ । ।
कार्यक्रम में साहू समाज के अध्यक्ष कमलेश साहू समाज के वरिष्ठ श्री मांगीलाल जी प्रहलाद जी घासीराम जी बाबूलाल जी कैलाश जी सुरेश चंद्र जी गुलाब चंद्र जी मांगीलाल जी
राधेश्याम जी मनोहर जी अशोक जी भारत जी संतोष जी लखन जी गोदी पारस जी शंकर लाल जी लखन जी जी जितेंद्र पंकज साहू सेलेंद्र साहू जी सतीश जी कमलेश राठौर, जी रूपेश राठौर, जी मनोज साहू , उमेश साहू, नीरज साहू दिलीप साहू,अर्जुन साहू, अनिल साहू, राजपाल साहू, नीरज साहू, और समाज के सभी बंधुवर व मात्र शक्ति उपस्थित रहे ।