भाजपा का होली मिलन समारोह संपन्न, कार्यकर्ताओं ने दी एक- दूसरे को शुभकामनायें
कटेरा (झांसी)- कस्बा के सरस्वती विद्या मंदिर में भाजपा का कार्यकर्ता होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
होली मिलन कार्यकर्ता सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में झांसी-ललितपुर लोकसभा प्रत्याशी अनुराग शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी, पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम, पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार, प्रतिपाल सिंह, कुंजबिहारी गुप्ता आदि की गरिमामय उपस्थित में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे एवं भाजपा के पितृ पुरषों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर हुई। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं व नेतागणोें ने एक दूसरे को तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर होली व रंगपंचमी की शुभकामनाएं प्रेषित की तत्पश्चात् कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी ही इकलौती ऐसी पार्टी है जो कि कार्यकर्ता के काम को प्रधानता में रखते हुए उसका फल देती है, भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय के सिद्धांत को मानने वाली पार्टी है, हमारी पार्टी में किसी भी जाती, रंग, धर्म, प्रांत, पंत का भेद नहीं है हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबके प्रयास के मूल मंत्र को मानने वाले लोग हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर यादव ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता डीजल इंजन की तरह है जो एक बार चुनाव में लगता है तो न फिर वह घर बैठता है अपितु अपने सभी कार्य छोड़कर पार्टी कार्य में जुट जाता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि जिस चुनावी रणनीति से आपने पूर्व के चुनावों मे विपक्ष को पटखनी दी है ठीक उसी प्रकार इस चुनाव में भी आपको विपक्ष को हराकर भाजपा को जिताना है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व चेयरमैन राजेंद्र सिंह बुंदेला ने किया इस दौरान हिन्दू सत्यनाथ, राजेन्द्र सिंह बुंदेला, रामभरोसे सोनी, हरचरण विश्वकर्मा, राजेन्द्र जैन, रामदास राजपूत, मधुकरशाह बुंदेला, अंकित गुप्ता, भूपेंद्र गुप्ता,चेयरमैन धनीराम डबरया, सीताराम डेंगरे, मोहनलाल आर्य, संतोष अहिरवार, संजीव चतुर्वेदी, सुन्दर मिस्त्री, सन्तोष वरसैया, डॉ लाखन सिंह यादव, महेश कटैरिया, नरेन्द्र गोल्या, अनिल लांग्या, राजकुमार सिरोठिया, विनय प्रताप सिंह तोमर, कमल गौतम, बृजेश यादव, अशोक आर्य, संजीव डेंगरे, अनिल पुरुहित, प्रताप सिंह चौहान, हीरो साहू, जगोले जैन, अनूप तिवारी, नीरज डेंगरे, अच्छेलाल यादव, अवध बिहारी नायक, हिल्लू झां सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।