*डी. डबल्यू. पी. एस, आष्टा के छात्र/ छात्राओं ने किया नगर का नाम रोशन, राष्ट्रीय स्तर पर लहराया सफलता का परचम, जीते अनेक पुरस्कार*
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
"उद्यमेन हि सिध्यन्ति कार्याणि न मनोरथैः। " सभी कार्य परिश्रम से ही सिद्ध होते है न की उनको मन में सोचने से । इस वाक्य को चरितार्थ किया है देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा के छात्रों ने। विद्यालय के छात्रों ने ई-नेक्स्ट मुन(MUN) इंटर स्कूल ऑनलाइन प्रतियोगिता में विभिन्न स्तर पर पुरस्कार जीते हैं। छात्रों ने विद्यालय का नाम अखिल भारतीय स्तर पर रोशन किया है तथा सभी को गौरवान्वित महसूस कराया। विभिन्न स्तरों पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में यूनिसेफ (भारत) - वंशिका सेठिया कक्षा 9,यूनिसेफ (यूके) - अनन्या शर्मा कक्षा 11,यूएनएचआरसी (जापान) - डिंपल भोजवानी कक्षा 8,जी 20 (जापान) - भूमिका भोजवानी कक्षा 6,लोकसभा (निर्मला सीतारमन)- वानिया अली कक्षा 6 तथा लोकसभा (नितिन गडगरी) - पी. कायलविजी कक्षा 6 ने अखिल भारतीय स्तर पर स्थान प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर विद्यालय निदेशक एवं संचालक श्री ध्रुवकुमार तिवारी, श्रीमती पायल अली,सैय्यद आदिल अली, श्री बहादुरसिंह सेंधव तथा श्री ज्ञानसिंह ठाकुर ने छात्रों को शुभकामनाएं देकर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्राचार्या डॉ. संगीता सिंहा ने इस अवसर पर विद्यालय परिवार के मार्गदर्शन तथा छात्रों की इस विशेष उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाएं दीं तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।