*सिंगरौली ब्रेकिंग जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई अजीबो गरीब घट लोग किन्नरों को भी नहीं छोड़ रहे बताया जा रहा है कि गनियारी मुहल्ले में राम मनोहर साह जो कन्या पक्ष हैं
उनके द्वारा बुलाए जाने पर शादी में शामिल हुए किन्नरों के साथ बर पक्ष पर लूटपाट एवं किन्नरों के साथ मारपीट, का लगा आरोप दो किन्नरों के नाक कान गले के आभूषणों के साथ सोने की हुई लूट, दूल्हे के भाई पर लगा लूटपाट एवं मारपीट की घटना का आरोप मामला पहुंचा कोतवाली थाना आधा दर्जन किन्नर पहुंची थी बारात में शामिल होने, बाकायदा कार्ड देकर किन्नरों को कन्या पक्ष सादी में सामिल होने किया था
आमंत्रित राममनोहर शाह के यहां आई थी बारात, थाने पहुंचकर किन्नर न्याय की लगा रहे गुहार,जांच में जुटी कोतवाली पुलिस,*बर पक्ष के समर्थन में सिपारिश करने पहुंचे माननीय