हार के डर से बौखलाए कांग्रेसी मोदी के खिलाफ दे रहे अनर्गल बयान : NN81

Notification

×

Iklan

हार के डर से बौखलाए कांग्रेसी मोदी के खिलाफ दे रहे अनर्गल बयान : NN81

12/04/2024 | अप्रैल 12, 2024 Last Updated 2024-04-12T06:50:09Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 





हार के डर से बौखलाए कांग्रेसी मोदी के खिलाफ दे रहे अनर्गल बयान  : धरमलाल कौशिक 



कांग्रेस डूबता हुआ जहाज, कुछ बच के निकल गए जो रुके हुए हैं वह मानसिक दिवालियापन के शिकार हो रहे : ओपी चौधरी



भारतीय जनता पार्टी कोरबा विधानसभा कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं कोरबा लोकसभा के प्रभारी श्री धरमलाल कौशिक ने कहा कांग्रेस के नेता हार के डर से बौखला गए हैं इसी कारण उनके नेताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री को मांरने पीटने की बात कर रहे हैं, कांग्रेसी ये समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी भी कमजोर नही है, कांग्रेसी प्रधानमंत्री के लिए जितनी भी गलत बयान बाजी करेंगे उनको इसका जवाब चुनाव में जनता देगी.



धरम लाल कौशिक ने कहा कि

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के नेताओं द्वारा अमर्यादित बयान आ रहे हैं, जो किसी गंभीर साज़िश की तरफ इशारा कर रहे हैं. बस्तर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी बीते दिनों कहा कि कवासी जीतेगा- मोदी मरेगा. क्या यही सभ्यता है कांग्रेस की.


कवासी लखमा झीरम कांड को लेकर भी चर्चित रहे हैं, इसी तरह अनेक मामलों में संदिग्ध रहे हैं। झीरम का सबूत भूपेश बघेल भी अपने जेब में होने की बात करते रहे हैं, जिन्होंने आजतक साक्ष्य प्रस्तुत नही किया?



इससे पहले भी राजनांदगाव में भूपेश बघेल की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष (पूर्व स्पीकर) चरणदास महंत ने कहा लाठी से मोदी का सर फोड़ दे, ऐसा सांसद चाहिए। शिव (डहरिया) केवल गाली दे सकते हैं मोदी को, जबकि भूपेश बघेल सर फोड़ सकते हैं. गलत बयान बाजी कर जनता को गलत राह पर ले जाना यही कांग्रेस की चाल है.




पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने कहा की कांग्रेस एक डूबता हुआ जहाज है जिस डूबते हुए जहाज से जितने लोगों से संभव हो पा रहा है वह निकाल के भाग रहे हैं और जितने लोग बचे रह गए हैं वह मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गए हैं और यही कारण है कि वह अनर्गल बयान दे रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरा देश मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में देख रहा है और यही बौखलाहट कांग्रेसियों को अनर्गल बयान बाजी करवा रही है उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है। कोरबा लोकसभा की सीट भी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडे दीदी एक बड़े मार्जिन से जीतकर कोरबा की सांसद बनेगी