नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा पिछले दिनों हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के पश्चात आज हितकारिणी धर्मशाला में द्वितीय फालोअप शिविर आयोजित किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

नेत्र शिविर नागरिक समिति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा पिछले दिनों हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के पश्चात आज हितकारिणी धर्मशाला में द्वितीय फालोअप शिविर आयोजित किया गया : NN81

05/04/2024 | April 05, 2024 Last Updated 2024-04-05T10:19:43Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

जिला बीरू संजीव शर्मा




*स्लगन नेत्र शिविर नागरिक समि


ति एवं सिंधी समाज के संयुक्त तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा पिछले दिनों  हुए मोतियाबिंद के ऑपरेशन के पश्चात  आज हितकारिणी धर्मशाला में द्वितीय फालोअप शिविर आयोजित किया गया*

गंजबासौदा  सेन्टर संचालक डॉक्टर हरिप्रसाद , डॉ रविंद्र रघुवंशी, कोऑर्डिनेटर रविंद्र रघुवंशी  एवं रिसेप्शनिस्ट  नीतू श्री वास्तव ने 55 नेत्र रोगियों में से 40 नेत्र रोगियों की पुनः जांच कर निशुल्क दवाइयां  एवं 13 नेत्र रोगियों को  निशुल्क  चश्मै भी दिये गये*

*इस अवसर पर नेत्र शिविर नागरिक समिति के अध्यक्ष कांतिभाई शाह, सचिव सुरेश कुमार तनवानी, महेंद्र सिंह सूर्यवंशी, राम गोपाल गुप्ता,महेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व सैनिक , प्रकाश माहेश्वरी, एवं रामबाबू दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे*

*समिति के सचिव सुरेश  तनवानी ने बताया कि अगला नेत्र शिविर का कैम्प 15 अप्रैल 2024 दिन सोमवार  को हितकारिणी धर्मशाला में प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक लगाया जाएगा जिस किसी माता पिता भाई बहनों एवं बच्चों को  नेत्रों की कोई भी परेशानी हो उनसे इस कैंप का लाभ लेने के लिए अपील की है*