श्री विश्वकर्मा वंशी सेना का मासिक कार्यक्रम अमावस्या पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन आरती घर घर धूमधाम से मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

श्री विश्वकर्मा वंशी सेना का मासिक कार्यक्रम अमावस्या पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन आरती घर घर धूमधाम से मनाया गया : NN81

10/04/2024 | अप्रैल 10, 2024 Last Updated 2024-04-10T16:05:21Z
    Share on

 *श्री विश्वकर्मा वंशी सेना का मासिक कार्यक्रम अमावस्या पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन आरती घर घर धूमधाम से मनाया गया।*


*रिपोर्टर हेमन्त पांचाल नागदा जिला उज्जैन*



*नागदा ज.* श्री विश्वकर्मा वंशी सेना के संस्थापक श्री मनोज जी नन्द किशोर जी पांचाल के आह्वान पर संगठन द्वारा मासिक कार्यक्रम घर घर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन आरती धुम धाम से मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय संगठन श्री विश्वकर्मा वंशी  सेना तहसील नागदा जंक्शन  में अमावस्या को नागदा नगर मंडल वार्ड नंबर 35 मीडिया प्रभारी हेमन्त जी पांचाल पिता चम्पालाल जी पांचाल के निवास पर भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन एवं आरती की गई जिसमें संगठन के उज्जैन संभाग संयोजक भगवती पांचल‌‌‌  नागदा नगर मंडल अध्यक्ष, पुरुषोत्तम जी पांचाल, नागदा नगर वार्ड नंबर 35 अध्यक्ष शान्तिलाल जी पांचाल, बाबूलाल जी पांचाल, धर्मचन्द जी पांचाल, हितेश जी पांचाल, चम्पालाल जी पांचाल जितु पांचाल, सुमित जी पांचाल, कृष्णा पांचाल, जितेन्द्र पांचाल, अजीत जी विश्वकर्मा, योगेश जी पांचाल, हेमंत जी पांचाल, शुभम जी पांचाल, राहुल जी, दशरथ जी, दीपक जी, आदि मौजूद रहे। पश्चात बैठक में सभी ने राष्ट्रीय संगठन श्री विश्वकर्मा वंशी सेना के बारे में अधिक से अधिक जानकारी समाज जन को मिले और अधिक से अधिक संख्या में श्री विश्वकर्मा वंशी सेना में जुड़े और संगठन को और मजबूत बनाने के विषय में चर्चा की गई