रेल्वे अधिकारी द्वारा अफसरों के लिए किया गया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग ऑडियो वायरल : NN81

Notification

×

Iklan

रेल्वे अधिकारी द्वारा अफसरों के लिए किया गया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग ऑडियो वायरल : NN81

30/04/2024 | अप्रैल 30, 2024 Last Updated 2024-04-30T16:57:11Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



रेल्वे अधिकारी द्वारा अफसरों के लिए किया गया आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग ऑडियो वायरल



नैनपुर - भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा शुरू की गई अमृत भारत स्टेशन योजना का मुख्य उद्देश्य 1000 से अधिक छोटे-बड़े स्टेशनों का पुनर्निर्माण एवं आधुनिकीकरण करना है। जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दी जा सकें। इस योजना के तहत निर्माण कार्य को सुचारु रूप से पूर्ण करने हेतु गतिशक्ति इकाई का गठन किया गया है।


स्टेशनों मे चल रहे पुर्ननिर्माण कार्य के निरीक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त किये गए हैं। इसी तारतम्य में मंडला एवं नैनपुर स्टेशन के निर्माण कार्यों के


निरीक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारी के द्वारा मंडला, नैनपुर के जन प्रतिनिधियों के प्रति बर्ताव बेहद खराब होने की शिकायतें आम हो चुकी है।


रेल्वे गति शक्ति इकाई मे बतौर निरीक्षण अधिकारी के पद पदस्थ श्री राम श्रीनिवास बंडारू, गति शक्ति नागपुर ने हद तो तब कर दी, जब मंडला जिला प्रशासन के एसडीएम, तहसीलदार, कमिश्नर एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं नगर पालिका सीएमओ समेत सभी के लिए खुलकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इस रेल्वे अधिकारी श्रीराम श्रीनिवास बंडारू, गति शक्ति नागपुर की बदजुबानी


को सोशल मिडिया पर वायरल है। बतौर रेल्वे अधिकारी होने के लिहाज़ से जिला प्रशासन के आला अफसरों के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग करना ये बताता है कि इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के प्रति रेल्वे के अधिकारी कितने गंभीर है, ऑडियो के सोशल मिडिया में वायरल होते ही आम जनता मे रेल्वे श्री राम श्रीनिवास बंडारू, गति शक्ति नागपुर के प्रति खासा आक्रोश देखा जा रहा है। इस कृत्य पर जिला प्रशासन मंडला को ठोस कदम उठाते हुए कार्यवाही करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। जिससे प्रशासन की गरिमा और सम्मान बरकरार रहें।