स्काउट गाइड शीतल जल सेवा प्याऊ में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड : NN81

Notification

×

Iklan

स्काउट गाइड शीतल जल सेवा प्याऊ में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड : NN81

29/04/2024 | April 29, 2024 Last Updated 2024-04-29T17:50:45Z
    Share on

 न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना



स्काउट गाइड शीतल जल सेवा प्याऊ में शामिल हुए विभिन्न स्कूलों के स्काउट गाइड 


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से



गुना।




भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ गुना के पदेन अध्यक्ष कलेक्टर डॉ सत्येन्द्र सिंह के मार्गदर्शन,जिला संगठन आयुक्त आलोक जैन एवं जिला कमीशनर जिला शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर सिसोदिया के नेतृत्व में वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार ग्रीष्मकालीन जल सेवा प्याऊ का प्रारम्भ गुना रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन चल रही है।डी ओ सी जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट यूथ मोटिवेटर एवं लाइफ कोच ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर वंदना कान्वेंट स्कूल एवं नील वर्ल्ड स्कूल,केन्द्रीय विद्यालय गुना के स्काउट गाइड शामिल हुए। स्काउट एवं गाइड की टोली बनाकर जल सेवा कार्य कराया गया। बच्चे पहली बार जल सेवा करें बहुत खुश हुए।इस अवसर पर वंदना कान्वेंट स्काउट संजय मोघे गाइडर भारती दुवे,मोनल मोघे नील वर्ल्ड स्कूल से सिद्धांत सिंह ,कल्पना शर्मा,केन्द्रीय विद्यालय गुना के ऋषिकेश भार्गव शामिल हुए। जिला संघ की ओर से सुरेन्द्र शर्मा, नीतेश जैन,रवि पलिया, रेंजर राधिका धाकड़,रोवर आलोक चौधरी, विष्णु यादव,केशव अन्नोटिया शिव खंगार उपस्थित रहे।