एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया : NN81

13/04/2024 | अप्रैल 13, 2024 Last Updated 2024-04-13T05:58:43Z
    Share on

 ब्यूरो रिपोर्ट बिलासपुर 

प्रियांशु मल्होत्रा 



बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर पर आज दिनांक 12.04.2024 को सफलतापूर्वक एंटी हाईजैक मॉक ड्रिल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया। यह ड्रिल ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन के गाइडलाइंस के अनुसार साल में एक बार किया जाता है। एयरक्राफ्ट हाईजैक की सूचना मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोलर के द्वारा तत्काल एयरोड्रोम कमिटी चेयरमैन जिला दंडाधिकारी को एवम पुलिस अधीक्षक महोदय को फोन पर सूचित किया गया। इसके पश्चात एयरोड्रोम कमिटी के सारे अधिकारी एयरपोर्ट के नोडल अधिकारी, एयरपोर्ट के डायरेक्टर, सीएसओ, कासो, एयरलाइंस स्टेशन मैनेजर, भाषा विज्ञानी एवं स्थानीय थाने के अधिकारी एंटी हाईजैक रूम एकत्रित हुए। एयरक्राफ्ट के अन्दर कुल 19 यात्री सवार थे। हाईजैकर से उनकी मांगों का समझौता अधिकारियों के द्वारा किया गया इसी बीच एयरपोर्ट की क्यूआरटी टीम के द्वारा 03 हाईजेकर में से 01 हाईजेकर ढेर कर दिया गया एवं बचे हुए 02 हाईजेकर को दबोच लिया गया। इस हाईजैक की घटना में एयरक्राफ्ट में सवार 02 यात्रियों को चोट भी पहुंची जिसकी प्राथमिक उपचार एयरपोर्ट मे स्थित एम आई रूम मे दिया गया। इस पूरी ड्रिल को जिला दंडाधिकारी महोदय मिनिट टू मिनिट निगरानी में संपन्न किया गया। इस ड्रील मै एयरपोर्ट पर वास्तविक रूप से आतंकवादियो के द्वारा विमान की अपहरण की घटना की स्थिति से निपटने एवम यात्रियों


को सुरक्षित कैसे निकाला जाता है उसका उसका अभ्यास किया जाता है।