श्रमदान अभियान के तहत बेतवा नदी की सफाई की गई : NN81

Notification

×

Iklan

श्रमदान अभियान के तहत बेतवा नदी की सफाई की गई : NN81

22/04/2024 | April 22, 2024 Last Updated 2024-04-22T16:40:49Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा

 गंजबासौदा

 22/4/24



हैडिंग------ श्रमदान अभियान के तहत बेतवा नदी की सफाई की गई।



गंजबासौदा नौलक्खी धाम महायज्ञ के समापन के बाद सुबह से प्रारंभ होकर देर रात तक मां प्रसादी वितरण की थकान होने के बाद भी सदस्यों ने श्रमदान करने रिपटा घाट पहुंचे इसके बावजूद पांच सदस्यों के समूह में सफाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और जमकर पसीना बहाया नदी एवं घाट पर लोगों द्वारा फैलाए गए विभिन्न प्रकार के कचरे जैसे प्लास्टिक पन्नी तेल के पाउच शैंपू साबुन के पाउच एवं तरह-तरह की रैपर शराब एवं पानी की बोतल है


प्लास्टिक एवं कांच के फोटो फ्रेम फूल माला  गंदे कपड़े कहीं भी बैठकर बनवाए गए बाल आदि को एक स्थान पर एकत्रित किया और लोगों से साफ रखने की अपील की है श्रमदान में पांच लोगों का सराहनीय योगदान रहा।