राधा कृष्ण प्रभु की कृपा ही समाज एवम व्यक्ति की प्रगति का प्रमुख कारण है : NN81

Notification

×

Iklan

राधा कृष्ण प्रभु की कृपा ही समाज एवम व्यक्ति की प्रगति का प्रमुख कारण है : NN81

16/04/2024 | अप्रैल 16, 2024 Last Updated 2024-04-16T11:08:27Z
    Share on

 राधा कृष्ण प्रभु की कृपा ही समाज एवम व्यक्ति की प्रगति का प्रमुख कारण है।.......

कैलाश परमार महासचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पुर्व नपाध्यक्ष।


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



*गत एक सप्ताह से आष्टा के कुशवाह समाज के मंदिर में श्री राधाकृष्ण ,श्री  राम दरबार, शिव लिंग के साथ ही कुलदेवता प्रभु लव कुश   की प्रतिमाओं की स्थापना हेतु प्राण प्रतिष्ठा समारोह  , हरिहर यज्ञ , साथ ही श्री मद भागवत कथा का आयोजन सफलता पूर्वक संचालित होकर आज समापन  हुआ  । इस अवसर पर सामूहिक भंडारे के साथ ही सम्मान समारोह का आयोजन भी कुशवाह समाज ने आयोजित किया , इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार का समाज पटेल मनोज कुशवाह पूर्व पार्षद माखन कुशवाह पूर्व जिलाध्यक्ष कुशवाह समाज कैलाश कुशवाह , आयोजन समिति के सदस्य हुकुम चंद्र कुशवाह  अजीत कुशवाह मिश्रीलाल कुशवाह  गोकुल कुशवाह भीमा कुशवाह, मीडिया प्रभारी बलराम कुशवाह  ने सम्मान पत्र तथा स्वागत दुपट्टा पहना कर स्वागत किया


साथ ही प्रतीक चिन्ह भेंट किया, इस अवसर पर अपने उद बोधन में कहा की कुशवाह समाज अत्यंत ही मेहनत कश है इस समाज ने स्वयं के संसाधनों से त्रि स्तरीय कार्यक्रम एक सप्ताह से कर  समूचे आष्टा को भक्ति के रंग से सरोबार कर दिया है ,आयोजन से  हर घर में प्रभु की साधना आराधना हुई है और यही शक्ति हम सब की प्रगति में सहायक होगी, परमार ने आगे कहा की प्रभु ही एकमात्र सहारा है इस सच्चाई को हमेशा स्मृति में रखना चाहिए। इस आयोजन को नगर पुरोहित मनीष पाठक डॉ दीपेश पाठक ने अपने शास्त्र ज्ञान से धार्मिक रूप से निर्विधिन सम्पन्न कराया है। पूर्व नपाध्यक्ष परमार ने सम्पूर्ण कुशवाह समाज को बधाई देकर सम्मान के लिए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुशवाह ने किया।