जनपद मैनपुरी थाना भोगांव ग्राम छौकरिया के पंकज यादव ने खाया जहर खाकर की आत्महत्या, बेटे को देखकर मां को भी आया अटैक दोनों की मौत।
ग्राम छोकरिया के पंकज यादव पुत्र सर्वेश यादव सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया वही पंकज यादव की माता सुशील यादव ने अपने बेटे को देखते ही उन्हें अटैक पड़ जाने से उनकी मौत हो गई। पंकज सिविल की तैयारी कर रहे थे।