04 कटरबाज / चाकूबाज गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

04 कटरबाज / चाकूबाज गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही : NN81

18/05/2024 | May 18, 2024 Last Updated 2024-05-17T19:20:51Z
    Share on

 सागर मध्य प्रदेश समाचार 


*04 कटरबाज / चाकूबाज गिरफ्तार कर थाना मोतीनगर पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही*


घटना विवरण- दिनाँक 17.05.2024 को फरियादी राजेश कुमार पिता कंछेदी लाल जैन उम्र 42



साल निवासी मोतीनगर वार्ड नाचनदास गली सागर ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 16.05.24 के रात करीब 09.30 बजे की बात है मैं और नरेन्द्र कुमार जैन रंगरेज मस्जिद के पास केशवगंज वार्ड दुकान पर बैठे थे तभी देवांश उर्फ छोटू सोनी अक्कू उर्फ आकाश सोनी सनी उर्फ सनिल सोनी एवं सत्यम तिवारी मेरी दुकान पर आये और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने सिगरेट पीने के लिए एवं शराब पीने के लिए मुझसे 500/ रूपये मांगे मैने पैसे देने से मना किया तो चारो लोग मुझे माँ बहिन की गंदी गंदी गालिया देने लगे मैने गाली देने से मना किया तो अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मेरी कालर पकडकर दुकान के बाहर निकाला और अक्कू उर्फ आकाश सोनी ने मुझे चाकू से मारपीट किया जिससे मुझे सिर मे दाहिने कान के ऊपर पीठ में वाएँ कंधे में दोनो हाथ की उंगलियों में चोटे आयी कटकर खून निकलने लगा नरेन्द्र कुमार जैन ने बीच बचाव किया तो सत्यम तिवारी ने चाकू मारा जो नरेन्द्र जैन को वाएँ जाँघ में लगा कटकर खून निकलने लगा छोटू उर्फ देवांश सोनी और सनिल सोनी ने लात घूँसो से मारपीट किये जिससे मुझे एवं नरेन्द्र जैन को शरीर में मूंदी चोटे आयी है घटना के समय नरेश ताम्रकार, लल्लू जैन थे जिन्होने घटना देखी सुनी बीच बचाव किया है। जाते जाते चारो लोग कह रहे थे। कि किसी को फोन करके बताया और थाना रिपोर्ट करने गये तो जान से खत्म कर देगे। की धमकी देते हुये भाग गये। फिर मैं नरेन्द्र कुमार जैन के साथ थाना रिपोर्ट करने आया हूँ सो रिपोर्ट करता हूँ की रिपोर्ट पर अपराध के 584/2024 धारा 294,323,324,327,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय सागर के मार्गदर्शन में अपराधिक गतिविधियो में संलिप्त सकिय बदमाशो की पतारसी एवं उनके आपराधिक गतिविधियो मे रोकथाम हेतु मुहिम मे श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे एंव श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये जो त्वरित कार्यवाही करते हुये साईबर विजीलेंस की मदद से आरोपीगण 01. सत्यम उर्फ सत्यनारायण पिता स्व कृष्ण तिवारी उम्र 21 साल नि० पुरव्याउ टोरी सागर 02. छोटू उर्फ देवांश पिता स्व सुनील सोनी उम्र 23 साल नि० पंतनगर वार्ड सागर 03. शनि उर्फ सनिल पिता स्व. माधव सोनी उम्र 21 साल नि० विवेकानंद वार्ड सागर 04. अक्कू उर्फ आकाश पिता जगदीश सोनी उम्र 24 साल नि० गोपाल मंदिर के पास लक्ष्मीपुरा सागर को तलास कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो घटना में प्रयुक्त चाकू डण्डा की जप्ती की जाकर आरोपी उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम-01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर, 02. सउनि सोहन मरावी 03. प्रआर 543 जानकी रमण मिश्रा 03. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 04. प्रआर 1302 अनिल प्रभाकर 05. प्रआर 1287 परमलाल 06. प्रआर 406 अमर तिवारी सायबर शाखा सागर 07. आर 1120 पवन कुमार 08.आर 1460 प्रेम कुमार 09. आर 1395 मंजीत सिंह 10. आर 972 ऋषि पाठक।

अनिल तिवारी 

न्यूज़ नेशन 81 एम पी