गौरला-पेण्ड्रा के लिए 05 मई को कोरबा और कटघोरा से बस होंगी रवाना, मतदान दल को समय पर उपस्थित होने के निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

गौरला-पेण्ड्रा के लिए 05 मई को कोरबा और कटघोरा से बस होंगी रवाना, मतदान दल को समय पर उपस्थित होने के निर्देश : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T09:48:36Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा

न्यूज नेशन 81 


स्लग :- गौरला-पेण्ड्रा के लिए 05 मई को कोरबा और कटघोरा से बस होंगी रवाना, मतदान दल को समय पर उपस्थित होने के निर्देश 



कोरबा 02 मई 2024/लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत कोरबा जिले से अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल के रूप में गौरेला-पेण्ड्रा (मरवाही विधानसभा) क्षेत्र में लगाई गई है। उक्त मतदान दल के अधिकारी-कर्मचारियों को गौरेला-पेण्ड्रा ले जाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है। एसडीएम कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा ने बताया कि विकासखण्ड कोरबा और करतला क्षेत्र के अधिकारियों कर्मचारियों हेतु बस पीजी कॉलेज कोरबा  एवं पोड़ी-उपरोड़ा, कटघोरा तथा पाली क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों के लिए बस तहसील कार्यालय कटघोरा से रवाना होगी। सभी बसें 05 मई को दोपहर 12 बजे मतदान दल को लेकर गौरेला-पेण्ड्रा के लिए रवाना होगी। बस में जाने वाले सभी मतदान दल की उपस्थिति हेतु अटेंडेंस ली जाएगी। कुल 846 कर्मचारियों हेतु 19 बसों की व्यवस्था की गई है।