मतदान दलों को सीपीआर व जीवन रक्षण प्रणाली का प्रशिक्षण दिया, ताकि मरीज का जीवन बचाया जा सके : NN81

Notification

×

Iklan

मतदान दलों को सीपीआर व जीवन रक्षण प्रणाली का प्रशिक्षण दिया, ताकि मरीज का जीवन बचाया जा सके : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T09:52:00Z
    Share on

 मतदान दलों को सीपीआर व जीवन रक्षण प्रणाली का प्रशिक्षण दिया, ताकि मरीज का जीवन बचाया जा सके.


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





गंधवानी। लोकसभा चुनाव के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण के दौरान मंगलवार को शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंधवानी  में जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देश  और सीएमएचओ डॉ एन.एस.गेहलोत के मार्गदर्शन  अनुसार गंधवानी बीएमओ डॉ बलबीरसिंह मंडलोई और एमओ डॉ सुरेश जामोद के द्वारा   मतदान दलों को कक्षवार  जीवन सहायता के द्वारा प्रारंभिक प्राकृतिक उपचार(सीपीआर)का डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान दलों को बताया गया कि आकस्मिक कारणों से सड़क दुर्घटना, हार्टअटैक, पानी में डूब जाने, बिजली का झटका लगने आदि के परिणाम स्वरूप हृदय की धड़कन बंद होने, अनियंत्रित होने से बेहोशी या मरणासन जैसी अवस्था में पहुंचने पर श्वास प्रक्रिया व रक्त संचालन को पुनः स्थापित करने की आपातकालीन प्रक्रिया सीपीआर अपनाती है। प्रशिक्षण में जीवन सहायता का डेमो देते हुए बताया गया कि सीपीआर के माध्यम से मरीज की  सांसों को चलाते रहना है। बेहोशी, गश्त खाकर गिरने आदि की स्थिति में सीपीआर के माध्यम से रक्त प्रवाह को बनाए रखना होता है। चेस्ट कंप्रेशर की प्रक्रिया परिस्थिति अनुरूप अपनाकर सीपीआर की जानी चाहिए। जीवन सहायता सीपीआर उपचार की प्रारंभिक प्रकिया है, जो अस्पताल के बाहर दुर्घटना स्थल पर बिना किसी उपकरण के या न्यूनतम उपकरणों की सहायता की स्थिति अपनाई जाती है। 


इस दौरान 108 को सूचित कर अथवा स्वयं मरीज को अस्पताल ले जाने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। जिससे मरीज का जीवन बचाया जा सके।

प्रशिक्षण मे बीईओ अनिल व्यास व स्वास्थ्य विभाग की पुरी टीम उपस्थित रही।