गुना के प्रेस ग्रुप ने सफलता के 10 वर्ष किए पूर्ण , गादेर पर रखा पत्रकार मिलन समारोह
गुना के प्रेस ग्रुप ने सफलता के दस वर्ष पूरे कर लिए हैं और अब प्रेस ग्रुप 11वें वर्ष में प्रवेश कर रहा हैं। प्रेस ग्रुप गुना के पत्रकारों का वह समूह है जो पत्रकारों को सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ सुख-दुःख में भी साथ खड़ा रहता है। आनंद व्यास द्वारा निर्मित प्रेस ग्रुप का उद्देश्य सभी पत्रकार साथियों को एक सूत्र में पिरोने का है। ग्रुप केवल सूचनाओं के आदान-प्रदान तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से पत्रकारों और साथियों को हर संभव मदद भी मिलती है। ग्रुप के अनुभवी पत्रकार साथियों ने बताया कि कोरोना काल में छः पत्रकारों के निधन पर उनके परिवारजनों को समाज सेवी आनंद लोढ़ा जी के सहयोग से 9 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई थी, जबकि कुछ महीने पहले पत्रकार साथी डमपी खान के निधन पर उनके परिवारजनों को 2 लाख 6 हजार की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई ।
आज प्रेस ग्रुप के 10वें वर्षगांठ पर और नारद जयंती के शुभ अवसर पर शिव जी के धाम, गादेर गुफा पर पत्रकारों का मिलन और भोजन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन्मदिन के रूप में प्रेस ग्रुप गुना के 10वें वर्ष का उत्सव मनाया गया। ग्रुप के एडमिन आनंद व्यास ने बताया कि आगे भी ग्रुप के लिए कई योजनाएं हैं, जिसमें पत्रकार साथियों की सहायता, उनके बच्चों की पढ़ाई, शादी आदि समय पर उन्हें सहायता प्रदान के प्रयास भी कियें जायेंगे।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट