इंदौर संभाग में 19 जून के आसपास मानसून पहुंच रहा है सामान्य से 7% ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया गया है : NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर संभाग में 19 जून के आसपास मानसून पहुंच रहा है सामान्य से 7% ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया गया है : NN81

16/05/2024 | मई 16, 2024 Last Updated 2024-05-16T16:20:03Z
    Share on

 इंदौर मध्य प्रदेश 


       इंदौर संभाग में 19 जून के आसपास मानसून पहुंच रहा है सामान्य से 7% ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया गया है इस साल मानसून सामान्य तारीख से पहले ही केरल में दस्तक दे सकता है मौसम विभाग के अनुसार 31 ‌मइ को मानसून केरल पहुंचेगी मौसम विभाग ने बुधवार को बताया घोषित तारीख से 4 दिन कम या  ज्यादा होने की उम्मीद रहती है

मध्य प्रदेश में यह 15 से 20 जून के बीच दस्तक दे सकता है पिछली बार पूर्वी इससे अनूपपुर ,मंडला, बालाघाट ,सिवनी, की तरफ से मानसून का आगमन हुआ था इस बार भी यही अनुमान है अबकी और प्रदेश में अच्छी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है एवरेज 37 इंच से ज्यादा बारिश हुई थी इंदौर में सामान्य से ज्यादा पानी गिरा था

रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश