पोड़ी उपरोड़ा स्वामीआत्मानन्द मे शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रवेश के लिए निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने कि वजह से निकाली गई लाटरी : NN81

Notification

×

Iklan

पोड़ी उपरोड़ा स्वामीआत्मानन्द मे शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रवेश के लिए निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने कि वजह से निकाली गई लाटरी : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-15T18:52:31Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा स्वामीआत्मानन्द मे शिक्षा सत्र 2024-25 के प्रवेश के लिए निर्धारित सीट से अधिक आवेदन आने कि वजह से निकाली गई लाटरी। 



पोड़ी उपरोड़ा स्वामी आत्मा नन्द स्कुल मे कक्षा पहली से 12वी तक के निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आने पर लाटरी पद्धति से दाखिल करने के लिए बच्चो कि किस्मत खुली। शिक्षा सत्र 2024- 25 के प्रवेश के लिए 15 मई बुधवार को प्रचार्य, शिक्षक, प्रवेश समिति के सदस्य के मौजूदगी मे लाटरी पर्ची निकाली गई, जिसमे नाम आने के बाद चयनित विद्यार्थियों को दाखिल दिया जायेगा, सभी चयनितो के नाम स्कुल के सुचना पटल पर चस्पा कि जाएगी, अभी यह अस्थाई है 25 मई के समयावधी तक फाइनल कि जाएगी। कुल आवेदन 132 प्राप्त हुए थे  जिसमे 50% लड़कियो के लिए वही 25% बिपिएल परिवार व 25% अन्य के लिए संरक्षित रखी गई हैं। पालकों व बच्चों कि उपस्थिति मे कक्षावार आवेदनो कि लाटरी पालक व कई बच्चों ने निकाली, लाटरी निकलने से दाखिला के लिए आवेदन करने वाले सभी पालक संतुस्ट हुए।