पानी की समस्या पर एसडीएम और पीएचई विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सोपा : NN81

Notification

×

Iklan

पानी की समस्या पर एसडीएम और पीएचई विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सोपा : NN81

16/05/2024 | May 16, 2024 Last Updated 2024-05-15T18:55:42Z
    Share on

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा 

गंज बासौदा

15/5/24


हैडिग -----पानी की समस्या पर एसडीएम और पीएचई  विभाग के एसडीओ को ज्ञापन सोपा।



गंजबासौदा हरदू खेड़ी पंचायत के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन ग्राम पंचायत बेहलोट के नागरिकों ने हरदूखेड़ी पंचायत के सरपंच अशोक कुशवाह के साथ पानी की विकराल समस्या को लेकर एसडीएम विजय राय को  ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि पानी की समस्या को लेकर आए दिन पंचायत कार्यालय में शिकायते आ रही है, जिनकी पूर्ति पंचायत के एक ही टैंकर के माध्यम से की जा रही है। लेकिन संबंधित विभाग में नलकूप को सुधरवाने ना तो पर्याप्त सामग्री है और ना ही मैकेनिक समय पर आते है। पंचायत में 35-40 नलकूप में से आधे से ज्यादा बंद है।


काली पठार की नल जल योजना की टंकी शोपीस बनी हुई है। बेहलोट में नल जल योजना के कनेक्शन बांट दिए है लेकिन टंकी नहीं बनी। गोकुलधाम और पंचकुली नगर में नल जल योजना की पाइप लाइन ना डालने से लोगों में रोष व्याप्त है। पंचायत के नागरिकों ने एसडीएम से जल समस्या से छुटकारा दिलाने की मांग की है।