लोकसभा निर्वाचन-2024 मतों की गिनती के लिए मतगणना दलों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा निर्वाचन-2024 मतों की गिनती के लिए मतगणना दलों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण : NN81

31/05/2024 | मई 31, 2024 Last Updated 2024-05-31T10:50:30Z
    Share on

 राजगढ म.प्र.

                  समाचार

लोकसभा निर्वाचन-2024

मतों की गिनती के लिए मतगणना दलों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण



दिए निर्देश पूरी सावधानी एवं आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन कर करें मतगणना

                            राजगढ 31 मई, 2024

       भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करें और पूरी सावधानी के साथ प्रत्याशियों के गणना अभिकर्ताओं को संतुष्ट करते हुए ईवीएम में दर्ज मतों व डाक मत पत्रों की गिनती करें। इस आशय के निर्देश मतगणना अधिकारियों के द्वितीय प्रशिक्षण में दिए गए। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल राजगढ़ जिले के सभी 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की  मतगणना के लिये तैनात किए गए अधिकारियों व कर्मचारियों को शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

         मतगणना अधिकारियों को ईवीएम में दर्ज मत व डाकमत पत्र गिनने की बारीकियाँ एक बार फिर से सिखाई गईं। मतगणना अमले के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वीवीपैट की पर्चियाँ गिनने व उनका महत्व भी बताया गया। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकार श्री हर्ष दीक्षित, सीईओ जिला पंचायत श्री महीप तेजस्वी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद मंडराह एवं संबंधित अधिकारीगण भी प्रशिक्षण के दौरान मौजूद रहे।

       राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री घनश्‍याम मौर्य ने प्रशिक्षण के दौरान जानकारी दी कि ईव्हीएम की हर गणना टेबल पर एक - एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। इस प्रकार एक टेबल पर तीन अधिकारी तैनात किए जायेंगे। माइक्रो ऑब्जर्वर सीधे निर्वाचन प्रेक्षक को अपनी रिपोर्ट देंगे। डाकमत पत्र की टेबल पर दो गणना सहायक, एक गणना पर्यवेक्षक, एक एआरओ व एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे।

       ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में गत 7 मई को हुए मतदान के मतों की गिनती 4 जून को की जायेगी। मतगणना प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम राजगढ में शुरू होगी। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल गुना जिले के चाचौड़ा व राघौगढ़ व आगर मालवा ज़िले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती क्रमश: पीजी कॉलेज गुना व पॉलिटेक्निक कॉलेज आगर-मालवा में होगी।

 पहले डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी

     राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री घनशयाम मौर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के मुताबिक 4 जून को प्रात: 8 बजे डाक मत पत्रों की गिनती शुरू होगी। इसके आधा घंटे बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की जायेगी। दोनों प्रकार के मतों की गिनती समानान्तर रूप से जारी रह सकेगी। केवल उन्हीं डाक मत पत्रों की गिनती होगी जो मतगणना शुरू होने से पहले अर्थात 4 जून को प्रात: 7:59 बजे तक डाक द्वारा जरिए पोस्‍ट ऑफिस से प्राप्त हो जायेंगे।

  वीवीपैट की पर्चियाँ गिनने की प्रक्रिया भी बताई

      मास्टर ट्रेनर श्री मौर्य ने मतगणना अमले को बताया कि हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पाँच रेण्‍डमली मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियों की गिनती अनिवार्यत: की जायेगी। यदि ईवीएम (कंट्रोल यूनिट) पर डिस्प्ले दिखाई नहीं देता है तो उस ईवीएम के वीवीपैट की पर्चियों की  गिनती होगी। यदि किसी मतदान केन्द्र पर मॉक पोल के बाद ईव्हीएम में दर्ज वोटों को क्लीयर न कर वास्तविक मतदान प्रारंभ कर दिया होगा तो ऐसी ईव्हीएम के वीवीपैट की पर्चियों की गणना होगी। लेकिन इस प्रकार के मतदान केन्द्र की वीवीपैट की पर्चियों की गणना तभी की जाएगी जब जीत-हार का अंतर उस मतदान केन्द्र में डाले गए मतों से कम होगा। इसके अलावा यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी मतदान केन्द्र के वीवीपैट की पर्चियाँ गिनने की मांग की जाती है तो मांग जायज होने पर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत रिटर्निंग अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा।


काउंटिंग एजेंट भी करेंगे प्रमाणीकरण पर दस्तखत


        प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट (गणना अभिकर्ता) की पूरी संतुष्टि के साथ गणना की जाएगी। इस बार काउंटिंग एजेंट भी इस आशय के प्रमाणीकरण पर दस्तखत करेंगे कि उसी ईव्हीएम की गिनती हो रही है, जो मतदान केन्द में मतदान दिवस को उपयोग में लाई गई थी।


         गणना टेबल की स्थिति



      रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़,खिलचीपुर  के मतों की गिनती के लिये 16-16 गणना टेबल लगाई जायेंगीं व विधानसभा क्षेत्र 164-सारँगपुर (अजा) के लिए 14 गणना टेबल लगाई जाएंगी।               


ईटीपीबीएस स्‍कैनिंग 4 टेबलों पर एवं डाक मत पत्रों की गिनती 8 टेबलों पर की जायेगी


       राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा व राघोगढ़ के मतों की गिनती गुना में होगी व आगर-मालवा ज़िले की विधानसभा क्षेत्र सुसनेर के मतों की गिनती आगर-मालवा में होंगी। गुना ज़िले की दोनों विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती के लिये 20-20 टेबल लगाई जायेंगीं। व आगर-मालवा ज़िले की सुसनेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई जाएंगी। सम्‍पूर्ण राजगढ संसदीय क्षेत्र के ईटीपीबीएस की स्‍कैनिंग 4 टेबलों पर एवं डाकमत पत्र की गणना 8 टेबलों पर सम्‍पादित की जाएगी।


विधानसभा क्षेत्रवार इतने गणना चक्र होंगे


राजगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़, ब्यावरा, राजगढ़, सारँगपुर में 18-18 चक्र में मतगणना पूरी होगी। विधानसभा क्षेत्र खिलचीपुर में 19 चक्रों में गिनती पूर्ण होगी। राजगढ़ संसदीय क्षेत्र में शामिल गुना जिले के विधानसभा क्षेत्र चाचौड़ा में 15 गणना चक्र व राघौगढ़ में 14 गणना चक्र होंगे। इसी प्रकार आगर-मालवा ज़िले की विधानसभा क्षेत्र सुसनेर में 22 चक्र में गिनती पूर्ण होंगी।।