अवल्दा में हाट बाजार में अज्ञात बदमाशों ने मनावर के सोना चांदी के 3 व्यापारियों के साथ लाखों की लुट : NN81

Notification

×

Iklan

अवल्दा में हाट बाजार में अज्ञात बदमाशों ने मनावर के सोना चांदी के 3 व्यापारियों के साथ लाखों की लुट : NN81

14/05/2024 | May 14, 2024 Last Updated 2024-05-14T15:40:14Z
    Share on

 *▪️अवल्दा में हाट बाजार में अज्ञात बदमाशों ने मनावर के सोना चांदी के 3 व्यापारियों के साथ लाखों की लुट



धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





*गंधवानी।* गंधवानी थाना क्षेत्र के अवल्दा में आज दिनांक 14/5/2024 को शाम के करीब 4 बजे के दौरान अज्ञात कुछ बदमाशों के द्वारा 

गंधवानी क्षेत्र के अवल्दा में हाट बाजार के लिए ज्वेलर्स की दुकाने लगाने वाले मनावर के व्यापारियों के साथ धारदार हथियार मारकर चांदी की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया मामले की सूचना मिलते ही गंधवानी पुलिस मौके पर पहुंची । मिली जानकारी के अनुसार मनावर के व्यापारी किशन सोनी, जितेंद्र मन्नालाल , विकास सोनी हाट बाजार के दौरान अपनी दुकान लगाते हैं इसी दौरान आज अज्ञात बदमाशों के द्वारा चांदी लूट कर ले गया


वहीं अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से व्यापारियों पर हमला किया जिससे उन्हें छोटे आई मामले में पुलिस का कहना है पूरे मामले की जांच की जा रही है शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ने का कार्य किया जाएगा । दुकानदारों का कहना है कि हॉट बाजार के दिन दुकान लगती है लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए जाते हैं जिसके चलते इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं।