जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
कुरवाई
8 5 24
हेडिंग कुरवाई तहसील में 70% मतदान हुआ
कुरवाई | सागर संसदीय क्षेत्र के कुरवाई विधानसभा में सर्वाधिक 70.49 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुरवाई क्षेत्र में सुबह जैसे ही मतदान आरंभ हुआ तो मतदाताओं की लंबी लाइन 10 बजे तक लगी रही। दोपहर में मतदान धीमा हुआ, जबकि 3 बजे के बाद मतदान प्रतिशत तेजी से बढ़ता गया।
सुबह 9 बजे तक लगभग 16% मतदान हुआ। ग्राम पिकलोन में 11 बजे तक 50% मतदान हो चुका था। पथरिया क्षेत्र के ग्राम अथाईखेड़ा में 11 बजे तक 55% मतदान हो चुका था। ग्राम रक्सौल में 11 बजे तक 50% मतदान हो चुका था। ग्राम खेमखेड़ी मतदान केंद्र पर 12 बजे तक 65 प्रतिशत मतदान हुआ। मुस्लिम बहुल मतदान केंद्रों पर सर्वाधिक मतदान हुआ।
मतदान करने इंदौर, भोपाल, बड़े शहरों में रहने वाले अनेक अल्पसंख्यक मतदाताओं ने भी कुरवाई पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। पिछड़ा वर्ग, उच्च वर्ग के मतदाताओं ने मतदान करने में इस बार सक्रियता नहीं दिखाई। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। कहीं कोई विवाद की खबर नहीं है।