पत्रकार जिला ब्यूरो आनंद अग्रवाल
निर्वाचन कार्य के वाहनों को नियमित रूप से प्रेट्रोल/डीजल के लिए अधिकारी नियुक्त
सीहोर जिले में
लोकसभा निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने जिले में निर्वाचन कार्य में सलंग्न वाहनों को नियमित रूप पेट्रोल एवं डीजल का प्रदाय हो सकें इसके लिए पेट्रोल पंपों में पेट्रोल 1000 लीटर एवं डीजल 2000 लीटर रिजर्व स्टाक में रखा जाने के लिए आदेशित किया है और इसके लिए अधिकारियों को कार्य सौपा गया है। पीओएल व्यवस्था के लिए कलेक्टर द्वारा अधिकृत अधिकारियों में अनुविभागीय अधिकारी बुधनी श्री राधेश्याम बघेल, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री दिनेश यादव, अनुविभागीय अधिकारी भैरूंदा श्री मदनसिंह रधुवंशी, और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी भैरूंदा श्री शरद कुमार पंचोली को क्रमांश: अधिकृत पेट्रोल पंप का प्रभा सौपा गया है उनमें मे. संकल्प फिलिंग स्टेशन एनएच 46 बायपास रोड़ बांसपुरा बुधनी, चौहान एनर्जी स्टेशन सलकनपुर, जगहरे फिलिंग स्टेशन भैरूंदा रोड़ रेहटी को पेट्रोल, डीजल पंपवार व्यवस्था/ निर्वाचन अवधि के लिए लागू की जाती है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि निर्वाचन के दौरान नियमित रूप से जिले में संचालित समस्त पेट्रोल पंपों में पेट्रोल 1000 लीटर एवं डीजल 2000 लीटर रिजर्व स्टाक में रखा जावें। दर्शित अधिकारी निर्वाचन संबंधी अधिकृत वाहनों को पेट्रोल/डीजल नियमानुसार पर्ची जारी करेगें। आपूर्ति एवं भण्डारण में समस्या आने पर तत्काल जिला आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करके निराकरण किया जाकर व्यवस्था बनाई जावेगी। सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा वाहनों के पीओएल का हिसाब रखेगे पीओएल पंजी का संधारण करेगे, समस्त पेट्रोल/डीजल पंपो में सुगम उपलब्धता की सतत् निगरानी करेगें किसी भी स्थिति में आवश्यक व्यवस्था के लिए कार्यवाही सुनिश्चित् करेगे। निर्वाचन समाप्ति पर पीओएल के देयकों की जांच सत्यापन एवं भुगतान की कार्यवाही करेगे। वाहन पंजी लॉग बुक सहित तथा संबंधित पेट्रोल पंप मालिकों के वास्तविक बैंक खाता क्रमांक एंव मोबाईल नंबर संधारित करेगें ।