सागर मध्य प्रदेश समाचार
*थाना केंट पुलिस के द्वारा किया गया अंधे कत्ल का खुलासा*
दिनाँक 30.04.24 को कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास थाना केंट जिला सागर में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 20 वर्ष का सिर कुचला हुआ शव मिलने पर थाने पर मर्ग क्र. 31/24 धारा 174 जा. फौ. का कायम कर जाँच में लिया गया। अज्ञात मृतिका के शव का पीएम कराने के पश्चात दिनाँक 02.05.24 को अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र. 248/24 धारा 302, 201 ता.हि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया। अपराध की विवेचना के दौरान दिनाँक 03.05.24 को अज्ञात मृतिका की पहचान अंजली उम्र 20 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर के रूप मे हुई।
आरोपी की तलाश करने पर दिनांक 03.05.24 को आरोपी सचिन उर्फ ईगल उर्फ चुन्नू अहिरवार पिता स्व० श्री द्वारका प्रसाद अहिरवार उम्र 30 वर्ष निवासी 51 नंबर बंगला थाना केंट जिला सागर का दस्तयाव हुआ, जिससे घटना के संबंध में पूंछतांछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी द्वारा बताया गया कि आज से करीब एक दो माह पहले वह काम की तलाश में बीना गया था, जो बीना में रेल्वे स्टेशन पर उसे अंजली मिली थी, जहां पर दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया और वह अंजली को अपने साथ बीना से सागर अपने घर ले आया। दोनों मजदूरी व शादियों में बारात में लाईट उठाने का कार्य करते थे।
दिनांक 26.04.24 को सुबह सचिन और अंजली पिछली रात एक शादी में किये कार्य के पैसे लेने कटरा बाजार गये थे जहां से वे दोनों रेल्वे स्टेशन बाद कगदयाउ घाटी पर आम बाबा वाली मजार के पास पहुंचे जहाँ दोनों के बीच आपसी मन-मुटाव को लेकर झगडा हुआ तब सचिन ने अंजली का गला दबा कर पास में पडा पत्थर अंजली के सिर पर पटक कर उसकी हत्या कर दी, फिर पहचान छिपाने के लिये अंजली के चेहरे पर पत्थर पटका व लाश को वहीं छोडकर भाग
गया। आरोपी सचिन को हत्या के मामले में दिनांक 03.05.24 को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
सराहनीय काय उपरोक्त अंधे कत्ल का खुलासा करने में नगर पुलिस अधीक्षक सागर यश
- बिजौरिया, थाना प्रभारी केंट रावेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी मोतीनगर जसवंत सिंह राजपूत, उप निरी उमेश यादव, उप निरी उत्तमचंद्र वंशपाल, उप निरी संजय बामनिया, सउनि राजपाल सिंह, प्रआर 1071 विक्रम सिंह, प्रआर 244 मणिशंकर, प्रआर 799 दिनेश, आर 255 रोहित, आर 404 अमन, आर 625 योगेश, आर 1609 सतेन्द्र सिंह, आर 1562 सौरभ, आर 1066 लखन, प्रआर 398 सौरभ रैकवार, आर 345 प्रिंस जोशी, आर 203 लखन यादव, आर 1105 हेमेन्द्र सिंह, आर 609 अजय, प्रआर 74 भवानीशंकर, प्रआर 1672 दीपक व्यास, प्रआर 1103 अजय सेन, आर 1572 श्रीकांत चौबे, आर 177 धर्मेन्द्र यादव का सराहनीय कार्य रहा।
- अनिल तिवारी
- न्यूज़ नेशन 81 एम पी