रुक्मिणी कृष्ण संवाद किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

रुक्मिणी कृष्ण संवाद किया गया : NN81

05/05/2024 | May 05, 2024 Last Updated 2024-05-05T09:05:39Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 रिपोर्टरगजेंद्र ओदीचय 



हेडिंग रुक्मिणी कृष्ण संवाद किया गया






गंजबासौदा सिरोंज चौराहा राजौदा रोड स्थित नागेश्वर पशुपतिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के षष्ठम दिवस पर आचार्य पंडित विकास एलिया जी ने कहा जब बेटी बड़ी हो जाती है तो उसका विवाह कर कर देना चाहिए चाहिए नहीं तो वह स्वयं अपना वर  ढूंढ लेती है मानव जाति को यह संदेश देते हुए महाराज श्री ने कहा हर चीज का समय होता है कई समय से रुक्मणी ने प्रभु का इंतजार किया आज वह घड़ी पूर्ण हुई स्वयं रुक्मणी ने द्वारकाधीश को पत्र लिखा मां जानकी मंदिर में बुलाकर पूजन अर्चन कर भगवान द्वारकाधीश ने रुक्मणी का हाथ पकड़ रथ में बिठाया और अपनी द्वारकापुरी ले गए रुक्मणी के पिता भीष्मक को यह बात जानकर बहुत प्रसन्नता हुई, द्वारकाधीश भी विवाह में आए हैं


शिशुपाल बारात लेकर के आया था लेकिन जब उसे पता चला कि रुक्मणी को  द्वारकाधीश ले गए हैं सैनिकों का हमला बोल दिया सैनिक भगवान की छवि देखकर मुग्ध हो गए अर्थात हार गए प्रभु द्वारिकाधीश की विजय हुई प्रभु द्वारिकाधीश पहुंचे कहने का अभिप्राय लक्ष्मी नारायण की है नारायण ही लक्ष्मी का वरण कर सकते हैं इसी प्रकार हम सबको भी अपना अपना एक लक्ष्य बनाना चाहिए हमें भी वही कार्य करना चाहिए, वही सोच रखना चाहिए जो हम कर सके और उसमें हमारी विजय प्राप्त हो, कथा में उपस्थित प्रीति सक्सेना राजकुमार सक्सेना कल्पना राजेश सक्सेना सरीन राजेश राय माथुर सुनीता विजय अरोड़ा भागवत समिति के समस्त भक्तगण उपस्थित रहे