काशीबाई लोधी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीज को बांटे फल : NN81

Notification

×

Iklan

काशीबाई लोधी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीज को बांटे फल : NN81

24/05/2024 | मई 24, 2024 Last Updated 2024-05-24T06:57:28Z
    Share on

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा 

गंजबासौदा 

23 5  24


हेडिंग काशीबाई लोधी की पुण्यतिथि पर अस्पताल में मरीज को बांटे फल



गंजबासौदा नगर में श्रीमती काशीबाई लोधी की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर पर शासकीय अस्पताल मे मरीजों को फल वितरित किये गए इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सावी कांतिभाई शाह सरदार सिंह लोधी तुलसी राम नामदेव सुनील बाबू पिंगले दीपक तिवारी कमल सिंह रघुवंशी स्यारी देवी सिंह शेर सिंह लोधी सहित अस्पताल कास्टॉफ उपस्थित था एवं नागरिक सेवा समिति मे एवं गुरु कृपा सेवा समिति मे असहाय एवं निर्धन लोगों को भोजन करवाया गया उसके बाद महिलाओ को साड़ी भी वितरित किगाई गोविन्द खंडेलवाल श्रीराम रैकवार गोपाल नारायण अग्रवाल आदि ने काशीबाई के चित्र पर माला पहना कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शीतला माता मंदिर पर लोगों को फलो का वितरण भी किया गया


नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी कांति भाई शाह एवं सुनील बाबू पिंगले ने श्रीमती काशी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें धार्मिक एवं सात्विक विचार वालई महिला बताया श्री सरदार सिंह लोधी ने कहा की उनकी स्मृति मे नेत्र शिविर भी ग्रामीण क्षत्र मे लगाया जावेगा