निर्वाचन की हर प्रक्रिया को गंभीरता से समझें / जिला निर्वाचन अधिकारी : NN81

Notification

×

Iklan

निर्वाचन की हर प्रक्रिया को गंभीरता से समझें / जिला निर्वाचन अधिकारी : NN81

02/05/2024 | मई 02, 2024 Last Updated 2024-05-01T18:47:52Z
    Share on

 *निर्वाचन की हर प्रक्रिया को गंभीरता से समझें / जिला निर्वाचन अधिकारी* 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया



न्यूज़ नेशन 81 राष्ट्रीय हिंदी चैनल



कुक्षी /  निर्वाचन के लिए दिया जा प्रशिक्षण ज्ञान की वृद्धि का कारक है । पूर्व ज्ञान के साथ नवीनता से युक्त अनुभव लेकर चुनाव की हर प्रक्रिया को गंभीरता से समझें और चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य करें तो सफलता मिलना तय है । उक्त विचार जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर धार प्रियंक मिश्रा ने शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुक्षी में प्रशिक्षण ले रहे मतदान दल के सदस्यों से रूबरू होने पर व्यक्त किए । आपने निर्वाचन के विभिन्न बिन्दुओं पर मतदान कर्मियों से जानकारी ली जिस पर संतोष व्यक्त किया । आपने कहा कि शून्य त्रुटि के लिए आपको प्रशिक्षण को पूरे मनोयोग से ग्रहण करना है । इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम ने कहा कि किसी भी प्रकार की घबराहट को मन में न आने दें तथा दल के समस्त सदस्य टीम रूप में कार्य करें । पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार सिंह ने कहा कि किसी भी प्रकार का भय न रखते हुए निर्भीक होकर निष्पक्षता के साथ निर्वाचन का कार्य करें । पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के माकूल इंतजाम किए गए हैं । अवलोकन के समय जिले के अधिकारियों के साथ सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम प्रमोदसिंह गुर्जर , एसडीओपी सुनील गुप्ता ,  प्रशिक्षण नोडल अधिकारी काशीराम वास्कले , तहसीलदार सहदेव मोरे , नायब तहसीलदार जागर सिंह रावत , नायब तहसीलदार भावना रावत , सहायक नोडल प्रशिक्षण अनिल कुमार दलाल ,टी आई राजेश यादव आदि मौजूद थे। उक्त जानकारी निर्वाचन मीडिया अधिकारी मनोज साधु व इरफान मंसूरी ने दी ।