वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के शुभ मुहूर्त पर धार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान : NN81

Notification

×

Iklan

वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के शुभ मुहूर्त पर धार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान : NN81

09/05/2024 | May 09, 2024 Last Updated 2024-05-09T14:49:31Z
    Share on

 स्लग  :--वैशाख  मास की कृष्ण  पक्ष  की त्रयोदशी के  शुभ मुहूर्त  पर धार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के व्याख्यान  ।


मनावर धार  से हर्ष पाटीदार। 



विओ :'--सनातन संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास  मोदी ने   सबसे पहले नर्मदा मईया की जय,  सभी भाई-बहनो को राम-राम,  वारलु छे, श्रीबालीपुरधाम के परम पूज्यनीय, वंदनीय,यज्ञाचार्य, तपोनिष्ठ, गायत्री पुरूषार्थ  के प्रणेता एवम भक्तो  के परम  दयालु संत श्री श्री 1008 श्री गजानन जी महाराज ,उनके परम हितैषी शिष्य श्री योगेश जी महाराज एवम  आयुर्वेद के गहराई  से जानने वाले  श्रीसुधाकर  जी महाराज को प्रणाम कर कर अभिवादन किया । उन्होंने गुरु की महिमा को केवल बखान ही नही ,बल्कि उनके बताये हुए मार्ग पर चलकर महिमा को धारण कर स्वयम भी महान बने ।   धर्मो रक्षति: रक्षित:  के  तहत राष्ट्र  मे भारतीय सनातन संस्कृति की गुंज बनी रहे और संस्कृत  की भाषा सभी लोगों के मुखारविंद से निकलती रहे। उक्त जानकारी सद्गुरु सेवा समिति के जगदीश पाटीदार ने दी।