खबर:कानपुर में मोदी का रोड शो
कानपुर में लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को कानपुर और अकबरपुर सीटों पर होने वाले मतदान के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार अपने तय कार्यक्रम के अनुसार शहर पहुंचे । चकेरी एयरपोर्ट पर अपने विशेष विमान से पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
चकेरी ने कड़ी सुरक्षा में प्रधानमंत्री का काफिला गुमटी पहुंचा।पुलिस ने पीएम मोदी के रूट पर पूरी तरह से बेरीकेडिंग थी। चकेरी से लेकर जीटी रोड में जितने भी कट थे सभी को बंद कर वहां पुलिस फोर्स की तैनात कर दी ।प्रधानमंत्री का चकेरी से लेकर गुमटी का रूट 13.5 किमी. का है।
इस पूरे रूट पर नगर निगम द्वारा सुबह से ही पानी का छिड़काव किया गया. शहर में ज्यादातर रोड पर सन्नाटा पसरा रहा। योगी और मोदी जी ने गोमती स्थित गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका।
संवाददाता: प्रवीण त्रिपाठी, कल्याणपुर, कानपुर नगर